J&K के सांबा में दर्दनाक सड़क हादसा, 3 की मौत व 26 घायल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2017 - 11:06 AM (IST)

श्रीनगर(अजय सिंह/संजीव): जम्मूः सांबा के बार्डर रोड पर मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें दो छात्रों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि 20 से अधिक घायल हुए है। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां से गंभीर रूप से घायलों को जीएमसी में रैफर कर दिया गया है। पुलिस तथा स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर बचावकार्य शुरु किया गया।
 

 


PunjabKesari

जानकारी के अनुसार बार्डर रोड से एक मेटाडोर नंबर जेके08ए: 4547 सांबा की तरफ आ रही थी। इस मेटाडोर में अधिकतर छात्र सवार थे,उसमें कर्मचारी भी थे। रखअंबटाली इलाके के पास का ड्राइवर का सुतंलन बिगड गया। जिससे मेटाडोर पलट गई। जिस जगह पर दुर्घटना हुई है वहां पर सेना का कैंप भी है।

PunjabKesari

दुर्घटना के बाद तुंरत बचावकार्य शुरु कर दिया गया। दुर्घटना की खबर मिलते ही अस्पताल में लोगों का तांता लग गया। मृतकों में जसवीर सिंह (14) पुत्र बलवीर सिंह निवासी खानवाल, महक(18) पुत्री बलकार सिंह निवासी चिलयारी, प्रेम कुमार (20) पुत्र अजीत कुमार निवासी सरथियान के रूप में हुई है।

PunjabKesari

वहीं दुर्घटना के बाद सरकारी डिग्री कॉलेज सांबा के छात्रों ने जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News