कोहरे के कारण शख्स की हुई इतनी भयानक मौत, देखने वाले की कांप उठी रूह, हाईवे पर बिखरे शरीर के टुकड़े
punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2024 - 04:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक एक्सीडेंट की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। वेव सि एरिया में कोहरे के कारण एनएच-9 पर वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की इतनी भयानक मौत हुई कि देखने वाली रूह कांप उठी।
दरअसल, वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और उसे ऊपर से सैकड़ों वाहन गुजरते चले गए किसी को कुच पता नहीं लगा वहीं, कोहरा छटने के बाद लगभग 10 बजे सड़क पर खून दिखा तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हाईवे पर लगातार अन्य वाहनों की चपेट में आने के कारण उनके शरीर के टुकड़े बिखरे हुए पाए गए।
यह हादसा गाजियाबाद-हापुड़ हाईवे पर वेव सिटी थाना क्षेत्र में सद्भावना चौराहे के पास हुआ। पुलिस ने सड़क से शव के हिस्सों को इकट्ठा किया और बताया कि मौके से सिर के कुछ बाल, एक उंगली और एक कान का टुकड़ा मिला है।
रिपोर्ट के मुताबिक, एसीपी ने बताया कि मरने वाला कौन है, इसके बारे में पता नहीं लग पाया है। वहीं, शव पोस्टमॉर्टम होने की भी स्थिति में नहीं है। उसके परिवार या परिचित के बारे में जानकारी नहीं मिली है।