PM Kisan Yojana: किसानों की बल्ले-बल्ले! जल्द ही खाते में आएंगे ₹4000, फटाफट चेक करें लिस्ट में अपना नाम
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 04:40 PM (IST)
नेशनल डेस्क: देश के करोड़ों किसानों के लिए राहत भरी खबर जल्द आने वाली है। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत लंबे समय से लंबित 21वीं किस्त जल्द जारी की जा सकती है। इस योजना के तहत सरकार हर साल किसानों को ₹6,000 की आर्थिक मदद देती है, जो तीन बराबर किस्तों में सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाती है।
अभी तक कितनी किस्तें जारी हुई हैं?
सरकार इस साल अब तक दो किस्तें जारी कर चुकी है —
➤ 19वीं किस्त : फरवरी 2025 में
➤ 20वीं किस्त : 2 अगस्त 2025 को
आमतौर पर हर साल तीसरी किस्त अक्टूबर से दिसंबर के बीच जारी की जाती है। यही वजह है कि किसान उम्मीद कर रहे थे कि 21वीं किस्त दिवाली या बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मिल जाएगी। चुनाव और त्योहारी सीजन बीत जाने के बावजूद अब तक किसानों के खाते में नई किस्त नहीं आई है, जिससे किसानों के बीच इंतजार बढ़ गया है।
किसानों को इस बार मिल सकते हैं ₹4000
➤ सरकारी सूत्रों के अनुसार, इस बार कई किसानों को ₹4,000 रुपये एक साथ मिलने की संभावना है।
➤ ऐसे कई किसान हैं जिन्हें 20वीं किस्त नहीं मिली थी वजह थी e-KYC पूरी न होना या पात्रता संबंधी दस्तावेजों में त्रुटि।
➤ अब जब इन गड़बड़ियों को सुधार लिया गया है, तो इन किसानों को दोनों किस्तों (20वीं और 21वीं) का भुगतान एक साथ किया जा सकता है।
कितने किसान हैं योजना के दायरे में?
पीएम-किसान योजना के तहत लगभग 10 करोड़ किसान लाभार्थी हैं। सरकार ने हाल ही में डाटा सत्यापन, पात्रता जांच और केवाईसी अपडेट की प्रक्रिया शुरू की थी। इसी कारण कुछ किसानों की किस्त अस्थायी रूप से रोक दी गई थी। कृषि मंत्रालय का कहना है कि जैसे ही सत्यापन पूरा होगा, रोक दी गई सभी किस्तें जल्द जारी कर दी जाएंगी।
कब तक आ सकती है नई किस्त?
हालांकि सरकार ने अभी तक 21वीं किस्त की सटीक तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार नवंबर के आखिरी सप्ताह या दिसंबर की शुरुआत में किस्त जारी की जा सकती है। पिछले कुछ वर्षों के रिकॉर्ड देखें तो सरकार आमतौर पर तीसरी किस्त दिसंबर-जनवरी में भेजती रही है।
कौन हैं पात्र किसान?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलता है जो —
➤ खेती के लिए अपनी जमीन के मालिक हैं, नियमित रूप से e-KYC पूरी करते हैं।
➤ और जिनका बैंक खाता DBT (Direct Benefit Transfer) से लिंक है।
➤ जो किसान आयकरदाता हैं या जिनकी भूमि व्यावसायिक उपयोग में है, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलता।
कैसे जांचें कि किस्त आई या नहीं?
किसान यह जानने के लिए कि उनकी किस्त आई है या नहीं, नीचे दिए गए सरल कदमों का पालन कर सकते हैं —
➤ https://pmkisan.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं।
➤ Farmers Corner में जाकर Beneficiary Status पर क्लिक करें।
➤ अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर डालें।
➤ स्क्रीन पर आपकी किस्त का स्टेटस दिखाई देगा जमा हुई या लंबित।
