राजद ने JDU की शर्तों को ठुकराकर नीतीश को दी है चुनौती: सुशील

Saturday, Jul 15, 2017 - 06:42 PM (IST)

पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने जनता दल यूनाइटेड(जदयू) की सभी तीन शर्तों को ठुकराकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि राजद ने साफ कर दिया है कि न तो उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस्तीफा देंगे, न राजद अध्यक्ष अपनी बेनामी संपति का खुलासा करेंगे और न ही केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग के आरोपों का बिन्दुवार तथ्यात्मक जवाब देंगे। दूसरी ओर राजद कोटे के सभी मंत्रियों से इस्तीफा दिलाने की धमकी देकर मुख्यमंत्री के अधिकार को ही चुनौती दे दी गई है। ऐसे में एक बार फिर गेंद नीतीश कुमार के पाले में आ गई है।

इन घोटालों को लेकर तेजस्वी के पास नहीं कोई जवाब
भाजपा नेता ने कहा कि अपेक्षा थी कि तेजस्वी यादव अपने ऊपर लगे आरोपों का बिन्दुवार जवाब देते हुए बताएंगे कि डिलाईट मार्कीटिंग को पटना में तीन एकड़ जमीन कैसे मिली, वह जमीन उनके कब्जे में कैसे आई, उस पर बन रहे 750 करोड़ के मॉल के वे मालिक कैसे बने, दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी का चार मंजिला मकान तथा करीब एक दर्जन शेल कंपनियों को उन्होंने किस तरह से हासिल किया लेकिन उनके पास कोई जवाब नहीं है इसलिए बदले की भावना से कार्रवाई की गई है का राग अलाप रहे हैं। 

Advertising