तेजस्वी को हटाने पर RJD के सभी मंत्री दे सकते हैं इस्तीफा!

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2017 - 01:18 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार में महागठबंधन के बीच दरार साफ दिखाई दे रही है। सूत्रों के अनुसार जहां एक तरफ नीतीश तेजस्वी को हटाने पर अड़े हैं तो वहीं ऐसा होने पर राजद के सभी विधायक अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। आरजेडी के मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र ने नीतीश सरकार से समर्थन वापस लेने की धमकी देते हुए कहा कि कि जेडीयू को यह नहीं भूलना चाहिए कि आरजेडी के पास 80 विधायक हैं, महागठबंधन में वही होगा जो वह चाहेंगे। वीरेंद्र ने कहा कि भाजपा द्वारा तेजस्वी को फंसाया जा रहा है और उसके इशारे पर महागठबंधन के कुछ लोग साथ दे रहे हैं। ये ऐसे लोग हैं जो विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को एक भी वोट नहीं दिला पाए थे। खुद भी हमारे वोट से चुनाव जीतकर आए हैं।

तेजस्वी को हटाने पर अड़े नीतीश
वहीं इसके जवाब में जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि सत्ता हमारे लिए जरूरी नहीं है, वह 5 मिनट के अंदर सरकार को छोड़ देंगे। सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के इस्तीफे पर अड़ गए हैं, वहीं राजद भी तेजस्वी भी इस्तीफे के मूड़ में नहीं है। जेडीयू के बड़े नेता केसी त्यागी ने कहा कि राजद के विधायक इस तरह का बयान घमंड और अकड़ के साथ दे रहे हैं। इस प्रकार के बयान नहीं देने चाहिए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कभी भी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर समझौता नहीं किया है, हम लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News