आर्थिक आरक्षण बिल का अनोखा विरोध, RJD सांसद ने राज्यसभा में बजाया झुनझुना

punjabkesari.in Wednesday, Jan 09, 2019 - 06:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राज्यसभा में बुधवार को उस समय एक अप्रत्याशित नजारा देखने को मिला जब राष्ट्रीय जनता दल के सांसद झुनझुना लेकर पहुंच गए। मनोझ झा ने सामान्य वर्ग को रोजगार एवं शिक्षा में आरक्षण देने संबंधी संविधान संशोधन विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए ‘‘झुनझुना’’ लहराया। 

झा ने चर्चा के दौरान दावा किया कि इस विधेयक के जरिये सामान्य वर्ग को महज एक झुनझुना दिखाया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने अपने पास से एक झुनझुना निकाल कर दिखाया। राजद सदस्य ने कहा कि यह झुनझुना हिलता भी है और बजता भी है। किंतु सरकार आरक्षण के नाम पर जो दिखा रही है वह केवल हिलता है, बजता नहीं है। 

मनोज कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी एक मात्र दल है जो इस बिल का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब सरकार संविधान में संशोधन लेकर आ ही रही थी तो मुस्लिमों को क्यों छोड़ा गया, उनको भी लगे लगाना चाहिए था। झा ने कहा कि अगर आप सुप्रीम कोर्ट की सीमा तोड़ रहे हैं तो ओबीसी को भी बढ़ाकर आरक्षण दीजिए। झा ने कहा कि इस बिल के जरिए जातिगत आरक्षण को खत्म करने का रास्ता तय हो रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News