तेज प्रताप का विवादित बयान, 'कुत्ते' को बताया RSS का सिपाही

Wednesday, Dec 20, 2017 - 01:33 PM (IST)

नई दिल्ली: राजद प्रमुख बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने विवादास्पद बयान देते हुए एक कुत्ते को आरएसएस का सिपाही करार दिया।  अपने इस बयान से तेज प्रताप एक बार फिर विवादों में फंस सकते हैं। 

तेज प्रताप के बयान से मच सकता है हंगामा
तेज प्रताप ने यह बयान कल नवादा में एक सभा के दौरान दिया, जिसमें उन्होंने एक कुत्ते को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सिपाही कह दिया। इस बयान पर बड़ा हंगामा हो सकता है। दरअसल, नवादा के जिस मैदान में तेजप्रताप जनसभा को संबोधित कर रहे थे उसमें एक कुत्ता आ गया। उस समय तेजप्रताप माइक पर बोल रहे थे। कुत्ते को देख उसकी तरफ इशारा करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि आरएसएस के इस सिपाही को मैदान से बाहर निकालो। इधर उधर भाग रहा है। मैदान में कैसे आ गया आरएसएस का सिपाही पकड़ो-पकड़ो। तेजप्रताप के इस बयान पर वहां मौजूद सभी लोग जोर जोर से हंसनेे लगे। लेकिन अब इस विवादित बयान पर बड़ा हंगामा होने की पूरी संभावना है।

Advertising