महागठबंधन के टूटने के बाद राजद को लगा एक ओर बड़ा झटका

Wednesday, Aug 16, 2017 - 02:03 PM (IST)

पटनाः महागठबंधन के टूटने से बाद से राजद लगातार बुरे दौर से गुजर रही है। आए दिन पार्टी को किसी ना किसी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद को एक ओर बड़ा झटका लगा है। पार्टी प्रवक्ता प्रगति मेहता ने जदयू के साथ हाथ मिला लिया है। वह लालू का साथ छोड़ नीतीश कुमार की पार्टी में शामिल हो गए हैं।

लालू प्रसाद यादव के बेटे और उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद नीतीश कुमार ने राजद से गठबंधन तोड़कर भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार बना ली। लालू परिवार ने नीतीश कुमार पर इस बात को लगातार कड़ा निशाना साधा।

जानकारी के अनुसार प्रगति मेहता ने महागठबंधन तोड़ने की बात को लेकर नीतीश पर कई बार जुबानी हमला बोला था। प्रगति मेहता ने कहा था कि नीतीश कुमार ने भाजपा से हाथ मिला कर बिहार की जनता के साथ धोखा किया है जिसकी सजा नीतीश कुमार को भुगतनी पड़ेगी। इस तरह की बयानबाजी को भूलकर प्रगति मेहता जदयू को सबसे बेहतर पार्टी समझते हुए उसमें शामिल हो गए हैं। 

Advertising