मानव श्रृंखला पर बयानबाजी जारी, RJD ने नीतीश सरकार से की श्वेत पत्र जारी करने की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2018 - 10:07 AM (IST)

पटनाः बिहार में 21 जनवरी को बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। मानव श्रृंखला खत्म होने के बाद विपक्ष द्वारा सरकार पर लगातार हमला बोला जा रहा है। 

राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि श्रृंखला में सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार एक श्वेत पत्र जारी करे जिसमें कार्यक्रम में हुए खर्च का ब्यौरा दिया हो। उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला पूरी तरह से असफल रही है। आम जनता का श्रृंखला के दौरान कोई सहयोग नजर आया।

राजद नेता के इस बयान पर जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि तिवारी आजकल राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के नाम का पाठ कर रहें हैं। लालू की संगति में रहकर उन्हें गलत बातें सही लग रही है और सही बातें गलत लग रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News