इस बार खास होगा लालू के घर पर दही-चूड़ा का भोज

Friday, Jan 13, 2017 - 08:47 AM (IST)

पटना: मकर संक्रांति के अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण की ओर से दिया जाने वाला भोज काफी बड़ा होता है जिसमें आम और खास सभी लोग शामिल होते हैं। हालांकि राजद अध्यक्ष लालू यादव के घर के चूड़ा-दही काफी खास होता है। लेकिन इस बार लालू-राबड़ी के दस सर्कुलर आवास पर विशेष भोज का आयोजन होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार लालू प्रसाद के आवास पर आयोजित होने वाले भोज में पक्ष और विपक्ष के नेता भी शामिल होंगे। सभी नेताओं को आमंत्रण भेज दिया गया है। भोज का आयोजन 14 जनवरी को 10 बजे होगा।

सूत्रों के मुताबिक 14 जनवरी को भोज के अलावा एक भोज उसके अगले दिन भी आयोजित होगा। 15 जनवरी के भोज में लालू मुस्लिम धर्मावलंबियों के लिए भोज का आयोजन कर रहे हैं। उन्हें इस विशेष भोज के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। 14 जनवरी वाले भोज में पक्ष-विपक्ष के नेता और बिहार सरकार के मंत्री के अलावा पार्टी कार्यकर्त्ता और मीडिया के लोग शामिल होंगे। दूसरे दिन वाले भोज में मुस्लिम समुदाय के लोगों को आमंत्रित किया गया है। लालू के आवास पर पिछले साल आयोजित भोज काफी चर्चा में रहा था। इस मौके पर नीतीश कुमार लालू प्रसाद के आवास पर पहुंचे थे। लालू ने सीएम नीतीश का दही का तिलक लगाकर स्वागत किया था।

Advertising