विधान परिषद के सभापति पद पर राजद की दावेदारी से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी

Friday, Apr 28, 2017 - 04:57 PM (IST)

पटना: बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने विधान परिषद के सभापति के पद पर दावेदारी ठोकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। राजद के वरिष्ठ नेता एवं विधायक भाई विरेन्द्र ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी का ही परिषद के सभापति के पद पर दावा बनता है। उन्होंने कहा कि सभापति अवधेश नारायण सिंह को फिर से सभापति बनाने से सत्तारूढ़ महागठबंधन में गलत संदेश जाएगा।

वहीं महागठबंधन के घटक जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने कहा कि सभापति अवधेश नारायण सिंह का कार्यकाल बहुत बेहतर रहा है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के घटक दलों से विचार करने के बाद ही इस संबंध में कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधान परिषद के सदस्य विनोद नारायण झा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सभापति अवधेश नारायण सिंह सर्वमान्य नेता हैं। उन्होंने कहा कि सिंह दलगत भावना से उपर उठकर काम करते हैं । उल्लेखनीय है कि सभापति अवधेश नारायण का कार्यकाल आठ मई को दस दिन बाद समाप्त हो रहा है ।

Advertising