शाहबुद्दीन की जेल में ली सेल्फी पर BJP हुई गर्म, जेल की सुरक्षा पर उठाए सवाल

Monday, Jan 09, 2017 - 10:48 AM (IST)

नई दिल्ली: जेल में बंद आरजेडी के बहाबुली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन ने अपना बदला हुआ स्वरूप दिखाते हुए एक कथित सेल्फी ली है, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। उनकी यह कथित सेल्फी सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। सेल्फी पर विवाद खड़ा होने के बाद सीवान के जिला प्रशासन ने जेल के भीतर छापेमारी की। बिहार की सिवान जेल के अंदर नए लुक में आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शाहबुद्दीन की सेल्फी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। जेल के अंदर शहाबुद्दीन की तस्वीरों से एक ओर जहां नीतीश कुमार सरकार असमंजस में है, वहीं दूसरी ओर सिवान जेल की सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

गौरबतल है कि प्रीम कोर्ट द्वारा जमानत रद्द किए जाने के बाद शहाबुद्दीन सीवान की जेल में बंद हैं। इससे पहले पटना हाईकोर्ट ने दो भाइयों की तेजाब डालकर हत्या के मामले के मुख्य गवाह की हत्या के संदर्भ में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को जमानत दे दी थी। चार बार सांसद रहे शहाबुद्दीन पर हत्या और अपहरण सहित 36 मामले चल रहे हैं।

Advertising