न जाने क्या खिचड़ी पकी कि नीतीश ने बदल ली राह: लालू

Friday, Jun 23, 2017 - 06:38 PM (IST)

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि न जाने क्या खिचड़ी पकी कि संघ मुक्त भारत का नारा देने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के व्यक्ति रामनाथ कोविंद को समर्थन देने की घोषणा कर दी। 


यादव ने दिल्ली से लौटने के बाद यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से आरएसएस के व्यक्ति रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने से पहले तक कुमार विपक्ष की ओर से साझा प्रत्याशी देने के पक्ष में थे लेकिन इस बीच न जाने क्या खिचड़ी पकी कि उन्होंने अपनी राह ही बदल दी। उन्होंने कहा कि वह अभी भी कुमार के ही बताये रास्ते‘संघ मुक्त भारत’पर चल रहे हैं।  

राजद अध्यक्ष ने  कुमार से संघ के व्यक्ति रामनाथ कोविंद को समर्थन देने के फैसले पर पुनर्विचार करने का एक बार फिर से आग्रह करते हुए कहा कि यदि वह अपने फैसले पर अड़े रहे तो यह उनकी ऐतिहासिक भूल होगी। उन्होंने कहा कि कुमार आज उनके आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में आयेंगे तब वह उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह करेंगे।  

Advertising