लालू ने साधा एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2017 - 05:10 PM (IST)

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने एक निजी समाचार चैनल के प्रमोटर और उनकी पत्नी के घर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के छापे की आलोचना करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर एक बार फिर जमकर निशाना साधा और कहा कि दिल्ली की हुकूमत मीडिया को भाट-चारण परंपरा में ले जा रही है। यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा कि जो नेता,पत्रकार और मीडिया घराना उनके नाम का बाजा नहीं बजाएगा, सरकारी भोंपू नहीं बनेगा उसपर ये केस, मुकदमें और छापे डलवाएंगे। यही आपातकाल है।

उन्होंने आगे लिखा कि दिल्ली की हुकूमत मीडिया को भाट-चारण परंपरा में ले जा रही है, जो विरोध करे उन्हें जांच एजेंसी के माध्यम से दबा दो। लालू ने लोगों से अपील की है कि एकजुट होकर साथ आएं और मुल्क को बचाएं।  राजद सुप्रीमों ने कहा कि सच को दबाने और असहमति की आवाज को कुचलने की हर कोशिश को बेनकाब करने में सदैव साथ थे, हैं और रहेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी यादव अपने ट््वीट के जरिए केंद्र की मोदी सरकार और उसकी नीतियों की लगातार आलोचना करते रहे हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News