आतंकियों की घर वापसी को लेकर उग्रवादी रियाज नायकू ने जारी किया वीडियो

Saturday, Nov 25, 2017 - 12:37 PM (IST)

श्रीनगर: आतंकवादियों को घर वापिस बुलाने के वीडियो सामने आने के बाद उग्रवादी निरयाज नायकू ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में नायकू ने इसे भारतीय सुरक्षाबलों की एक चाल करार दिया है और कहा है कि सुरक्षाबल आतंकियों के परिवारवालों को धमकाकर ऐसे वीडियो जारी करवा रहे हैं। उसने कहा कि माजिद खान की घर वापसी के बाद कई वीडियो  सामने आए हैं। मांए अपने बच्चों से घर वापसी की अपील कर रही है पर असल में यह सब उनसे दबाव में करवाया जा रहा है। भारतीय फोर्स उन्हें मजबूर कर रही है।


रियाज नायकू ने जबह उगलते कहा कि हमे कई ऐसे सन्देश मिले हैं जिनमें हमारे परिवार कहते हैं कि वीडियो उनसे मजबूरी में लिए गए हैं। माताएं अपन े बच्चों को सन्देश भेज रही हैं कि हम कुशल से हैं और आप अपना ख्याल रखो। वीडियो की तरफ ध्यान मत दो। उग्रवादी नायकू वीडियो में कहता है कि हमने अपने परिवारों को कह दिया है कि अगर उनसे जबरन वीडियो लिया जाता है तो वे दें क्योंकि हम पर वीडियो का कोई असर नहीं है और हम अपना मिशन नहीं छोड़ेंगे। उसने कहा कि आतंकी संगठन किसी भी लडक़े को अपने साथ जबरन नहीं रखता है। जो भी आतंकवादी बनता है वो अपनी मर्जी से आतंकी बनता है।
 

Advertising