मंगलवार तक जेल में रहेंगी रिया चक्रवर्ती, 29 सितंबर को होगी बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई

Thursday, Sep 24, 2020 - 06:28 PM (IST)

मुंबईः बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को कहा कि एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी। उन्हें इस महीने की शुरुआत में सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच से जुड़े ड्रग्स के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था और 6 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में हैं।

ड्रग्स मामले मामले के संबंध में कोर्ट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को जेल के भीतर जाकर शौविक चक्रवर्ती और दीपेश सावंत से पूछताछ करने की अनुमति दे दी। मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती समेत शौविक और अन्य इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। शौविक रिया का भाई है और सावंत राजपूत के घर पर खाना पकाने का काम करता था। इन्हें नवी मुंबई की तलोजा जेल में रखा गया है।

स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम की विशेष अदालत के सामने एनसीबी ने कहा कि मोबाइल फोन से मिली जानकारी से इस मामले में शौविक की संलिप्तता का पता चला है। एजेंसी ने कहा कि शौविक कई नामचीन कलाकारों के संपर्क में था और इन पक्षों के सामने आने के बाद आगे जांच करना जरूरी है। एजेंसी सावंत से भी दोबारा पूछताछ करना चाहती है। विशेष न्यायाधीश जी बी गुराव ने एनसीबी को तलोजा जेल जाकर जेल अधिकारियों के सामने बयान दर्ज करने की अनुमति दी।

 

Yaspal

Advertising