कठुआ की कुडी रिताम्बरा के स्केच का जादू, जतिन्द्र सिंह भी मिलने के इच्छुक

Tuesday, Jan 19, 2021 - 04:18 PM (IST)

कठुआ : कोविड 19 महामारी के चलते लगे लाकडाउन के दौरान ही पोर्टरेट स्कैच आदि बनाने में माहिर हो चुकी सौंथल निवासी रितांबरा और उसके परिवार से मिलने की केेंद्रीय राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने इच्छा जताई है। कठुआ मुख्यालय पर रितांबरा ने डी.सी. कठुआ ओम प्रकाश का बनाया गया पोर्टरेट खुद डी.सी. को सौंपा। उसके साथ परिजन भी मौजूद रहे। डी.सी. कठुआ ने रितांबरा की इस कला की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रतिभा को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए प्रशासन भी अपना पूरा सहयोग करेगा।

 

उन्होंने कहा कि रितांबरा ने काफी कुछ लाकडाउन के दौरान ही सीख लिया। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने भी इच्छा जताई है कि वे रितांबरा और उसके परिवार से मिलेंगे। इसी को लेकर उन्होंने रितांबरा और परिजनों के साथ चर्चा की है। उन्होंने आशा जताई कि रितांबरा इसी तरह से भविष्य में भी अपनी इस कला को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेगी और प्रशासन से जो सहयोग होगा वो दिया जाएगा। डी.सी. कठुआ द्वारा रितांबरा को प्रोत्साहित करने के लिए उसे नकद 5100 रुपये भी देकर सम्मान दिया। बता दें कि रितांबरा ने देश के प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह के अलावा अन्य कई हस्तियों के पोर्टरेट लाकडाउन में तैयार किए हैं। 
 

Monika Jamwal

Advertising