घटती आमदनी, बढ़ती महंगाई ने लोगों से दुकान और मकान तक छीन लिए, राहुल गांधी का दावा

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2024 - 09:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई ने मेहनतकश लोगों से अपनी दुकान, अपना मकान और स्वाभिमान तक के अरमान छीन लिए हैं। राहुल गांधी शुक्रवार को दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक सैलून गए और वहां अपनी दाढ़ी कटवाई। उन्होंने सैलून के मालिक अजीत के साथ अपनी बातचीत का एक संक्षिप्त वीडियो सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर साझा किया।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘कुछ नहीं बचता है! अजीत भाई के ये चार शब्द और उनके आंसू आज भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यमवर्गीय की कहानी बयां कर रहे हैं। नाई से लेकर मोची, कुम्हार से लेकर बढ़ई, घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई ने हाथ से काम करने वालों से अपनी दुकान, अपना मकान और स्वाभिमान तक के अरमान छीन लिए हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘आज की ज़रूरत है ऐसे आधुनिक उपाय और नयी योजनाएं, जो आमदनी में बढ़त और घरों में बचत वापस लाएं। एक ऐसा समाज जहां हुनर को हक़ मिले और मेहनत का हर कदम आपको तरक्की की सीढ़ियां चढ़ाए।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News