केरल में बढ़ते कोरोना के मामलों ने बढ़ाई सरकार की चिंता, सामने आए संक्रमण के 50,812 नए मामले

Saturday, Jan 29, 2022 - 07:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है। शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 50,812 नए मामले सामने आए और महामारी से आठ मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 59,31,945 हो गए तथा मृतकों की संख्या 53,191 पर पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविड से पीड़ित 47,649 और लोग ठीक हो गए। राज्य में कोविड से पीड़ित होने के बाद अब तक कुल 55,41,834 लोग ठीक हो चुके हैं। विभाग ने कहा कि अभी राज्य में 3,36,202 मरीज उपचाराधीन हैं।

rajesh kumar

Advertising