इस लड़की ने सेनेटरी नैपकिन पर किया ऐसा ट्वीट कि PM मोदी ने भी किया लाइक

Thursday, Jan 25, 2018 - 04:59 PM (IST)

नई दिल्ली: मिथिला पेंटिंग के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन करने वाली सहरसा जिले के सहसौल गांव निवासी ऋचा राजपूत का इनदिनों सेनेटरी नैपकिन पर किया गया ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि ऋचा के इस ट्वीट को पीएम नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री पियूष गोयल ने भी लाइक किया है।

मोदी ने किया रिट्विट 
दरअसल ऋचा राजपूत ने रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर मोदी और पियूष गोयल को ट्वीट किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि सफर में केवल एक ही पैड होता है और जब ट्रेन लेट हो जाती है तब काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वह कहती है कि पीरियड कह कर नहीं आती है।  मोदी सहित अन्य ने ट्विटर पर ऋचा के पोस्ट को लाइक और रिट्विट भी किया है।  ऋचा ने बताया कि वह पैड इस्तेमाल के लिए जागरूकता अभियान चला रही हैं जो आगे भी जारी रहेगा।

'पैडमैन' होने वाली है रिलीज
बता दें कि फिल्म 'पैडमैन' 9 फरवरी 2018 को रिलीज होनी है। इसमें अक्षय के साथ सोनम कपूर और राधिका आप्टे नजर आने वाली है। फिल्म 'पैडमैन' में अक्षय, अरुणाचलम मुरुगनाथम का किरदार निभा रहे हैं, जो वास्तविक जीवन में पीरियड से जुड़ी समस्याओं पर काम कर रहे हैं। 

Advertising