हिजब कमांडर नायकू की धमकी, पंचायती चुनावों में हिस्सा लेने वालों पर करेंगे ‘ऐसिड़ हमले’

Wednesday, Aug 29, 2018 - 02:40 PM (IST)

श्रीनगर : आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के डिविजनल कमांडर रियाज नायकू ने  पंचायत चुनावों में भाग लेने वालों की आंखों में तेजाब डालने व उन्हें मौत के घाट उतारने की अपनी धमकी को एक बार फिर दोहराया। बता दें कि राज्य में स्थानीय निकाय और पंचायतों के चुनाव अक्तूबर माह के दौरान कराए जाने की योजना पर राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। हालांकि, आतंकी और अलगाववादी संगठनों ने लोगों से पंचायती चुनावों का बहिष्कार करने की अपील पहले से की है। इसके अलावा गत साल भी भी जब राज्य में पंचायत चुनावों की तैयारी होने लगी थी तो हिजबुल कमांडर रियाज नायकू ने चुनाव में हिस्सा लेने वालों की आंखों में तेजाब फेंकने और उन्हें अंधा करने की धमकी दी थी।


सोशल मीडिया पर एक बार ओडियो संदेश जारी करके नायकू ने पंचायत चुनावों में हिस्सा लेने वालों को धमकी दी हैं। अपने 11.14 मिनट के आडियो संदेश में रियाज नायकू ने कहा है कि भारतीय सेना यहां लोगों के साथ मारपीट कर, कासो चलाकर, आतंकियोंं के घरों तोड-फोड़ कर, लोगों पर पंचायत चुनावों में भाग लेने का दबाब बना रहे हैं। लेकिन इससे आतंकी नहीं डरते और हम एक बार फिर कहते हैं कि हमने तेजाब जमा कर लिया है और जो लोग चुनाव का फार्म भरने जाएंगे, वह अपने लिए कफन का भी इंतजाम कर लें।


हिजबुल कमांडर ने कहा कि उसकी सहयोगी आतंकी समीर टाइगर की मुखबिरी करने वाले को मार दिया गया है। सेना हमेशा उसके घर के बाहर मौजूद रहती थी, लेकिन उसके बावजूद उसे हमारे लोगों ने उसके घर में घुसकर सजा दी। इसलिए पंचायत चुनावों में लोगों को भाग लेने के लिए तैयार करने के इरादे से सेना आपको यकीन दिलाएगी की आपके साथ है, लेकिन वह आपके साथ नहीं रहेगी। हमने जिस मारना होता है, उसके किसी भी जगह मार सकते हैं। हमारी किसी के साथ कोई जाति दुश्मनी नहीं है। लेकिन राष्ट्र और तहरीक (आंदोलन) के साथ गद्दारी करने वालों को हम नहीं छोड़ेंगे।

 

अभिभावक अपनी बच्चियों को सुरक्षाबलों के कार्यक्रमों से दूर रखें
12 लाख के ईनामी आतंकी रियाज नायकू ने अपने इस आडियो संदेश में अभिभावकों से कहा है कि वह अपने बच्चों को विशेषकर लड़कियों को सुरक्षाबलों व अन्य एजेंसियों द्वारा आयोजि खेल कार्यक्रमों और भारत दर्शन कार्यक्रमों से दूर रखने की हिदायत देते हुए कहा कि इनका मकसद सिर्फ  कश्मीरी युवकों को तहरीक से दूर रखना और हमारी लड़कियों को गलत कामों व मुखबिरी की तरफ  धकेलना है। भारतीय एजेंसियों क ेसाथ मिलकर इस तरह के कार्यक्रम करने वालों को हम अच्छी तरह जानते हैं और हम उन्हें अपनी इन हरकतों से बाज आने को कहते हैं।

 

व्यापारियों को सी.सी.टी.वी. कैमरे हटाने के लिए कहा
आतंकी कमांडर ने लोगों और व्यापारियों को सी.सी.टी.वी. कैमरे हटाने या फिर उन्हें इस तरीके से लगाने को कहा जिससे उनमें सडक़ पर आतंकियों की आवाजाही रिकार्ड न हो। उसने कहा कि पुलिस अधिकारी इन सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज के सहारे हमारे ओ.जी.डब्ल.यू और साथियों की पहचान करती है।

 

Monika Jamwal

Advertising