मांझी के NDA से अलग होने पर राजनीति में मची उथल-पुथल, शुरू हुई बयानबाजी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2018 - 12:57 PM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने एनडीए को छोड़ने का फैसला लिया है। मांझी के इस फैसले के बाद से ही बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। 

देर आए दुरुस्त आएः कौकब कादरी 
कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने जीतनराम मांझी के इस फैसले को स्वागत योग्य बताया। उन्होंने कहा कि देर आए लेकिन दुरुस्त आए। उनका मानना है कि एनडीए में जीतनराम मांझी की पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं था।

भाजपा व राजग एक समंदर की भांतिः भाजपा नेता 
भाजपा नेता प्रमोद कुमार ने भाजपा व राजग की तुलना एक समंदर से करते हुए कहा कि इसमें कोई आए-जाए, अंतर पड़ने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी आगामी चुनाव भी जीतेगी। 

राजद को ऑक्‍सीजन की जरूरतः केसी त्यागी 
जदयू नेता केसी त्यागी ने मांझी के इस फैसले के बाद राजद पर तंज कसते हुए कहा  कि राजद का नेतृत्‍व हताशा और निराशा के दौर से गुजर रहा है ऐसे में उसे किसी न किसी तरह से ऑक्‍सीजन की जरूरत है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News