CM नीतीश पर हमला के बाद शुरु हुई राजद-जदयू में जुबानी जंग

Saturday, Jan 13, 2018 - 12:28 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री के काफिले पर हुए हमले के बाद राजद और जदयू के बीच जुबानी जंग शुरु हो गई है। जदयू ने तेजस्वी पर आरोप लगाया कि यह हमला उनकी मिली भगत से करवाया गया है। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद ने कहा कि हम पर आरोप लगाना जदयू की आदत बन गई है। 

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सरकार की कामयाबी को देखकर विपक्ष विरोध में ऐसे कदम उठा रहा है। वहीं दूसरी तरफ राजद के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि अगर जनता की उम्मीदों पर आप खड़े नहीं उतरेंगे तो आपको विरोध का सामना करना पड़ेगा। इस हमले के बाद मुख्यमंत्री ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग बेकार बैठे हैं वह ऐसे काम करते हैं। इन सब हमलों से काम नहीं रुकेगा। 

बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री अपनी समीक्षा यात्रा के दौरान बक्सर के नंदन गांव गए थे जहां उनके काफिले पर पत्थर बरसाए गए। इस क्रम में मुख्यमंत्री को सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। 

Advertising