श्रीनगर में महामारी के बीच पुरानी दरगाहों के पुनरुद्धार का काम जारी

Saturday, Oct 03, 2020 - 12:59 PM (IST)

श्रीनगर: कोविड-19 महामारी के बीच श्रीनगर प्रशासन स्मार्ट सिटी मिशन के तहत ऐतिहासिक इमारतों के पुनरुद्धार तथा पुरानी दरगाहों और धार्मिक स्थलों के संरक्षण का काम तेज गति से कर रखा है। श्रीनगर के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी महामारी और शहर के अन्य महत्वपूर्ण मसलों से निपटने के साथ ही ऐतिहासिक महत्व की दरगाहों, मंदिरों, और गिरजाघरों के जीर्णोद्धार की प्रगति की लगातार समीक्षा करते हैं। 

 

चौधरी ने अमेरिका के संरक्षणकर्ता मोली एच बेट्टी के कथन -"कोई देश क्या सुरक्षित करने का निर्णय लेता है,वह दिखाता है कि कोई देश अपने बारे में क्या बताना चाहता है" को उद्धत करते हुए कहा,"हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए यह करने की जरूरत है। करीब तीन दशक तक आतंकवाद के कारण पूरा ध्यान कानून और व्यवस्था बनाए रखने में रहा, लेकिन अंत में बंदूकें शांत पड़ेंगी और ऐतिहासिक धरोहर शहर की गाथा कहेंगे।"

 

प्रायोगिक परियोजना के तौर पर 39 वर्षीय चौधरी और उनके दल ने श्रीनगर शहर में शंकराचार्य पहाड़ी की तलहटी में स्थित 19वीं शताब्दी के एक गिरजाघर और झेलम नदी के तट पर बने प्रसिद्ध रघुनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार का काम संभाला।  खानखाह-ए-मौला और खानखाह नक्शबंद साहब आदि दरगाहों के पुनरुद्धार का काम भी किया जा रहा है।

Monika Jamwal

Advertising