बजट में घोषित स्वास्थ्य योजना पासा पलटने वाली: नीति आयोग

Monday, Feb 05, 2018 - 05:27 AM (IST)

नई दिल्ली: नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बजट में घोषित स्वास्थ्य योजना को लेकर की जा रही आलोचना को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यह पासा पलटने वाली साबित होगी और एक प्रतिशत का अतिरिक्त उपकर इसके वित्त पोषण को पूरा करने के लिए पर्याप्त होगा।

वित्त मंत्री अरुण जेतली ने 2018-19 के बजट में राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना (एन.एच.पी.एस.) की घोषणा की है। इसके तहत 10 करोड़ गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है। कुमार ने इस बात पर अफसोस जताया कि मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के खिलाफ आधारहीन और झूठा दुष्प्रचार किया जा रहा है।’’

इस प्रमुख योजना के वित्त पोषण के बारे में पूछे जाने पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आबंटन को बढ़ाकर 6,000 करोड़ रुपए किया गया है। इसके अलावा 2,000 करोड़ रुपए की मौजूदा राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आर.एस.बी.वाई.) चल रही है। 

Advertising