ब्रिटिश क्वीन से नहीं संभल रहा कोहिनूर जड़ित ताज, सोशल मीडिया पर उठी भारत को लौटाने की मांग

Wednesday, Mar 04, 2020 - 05:12 PM (IST)

लंदनः भारत के कोहिनूर हीरे से जड़ा ब्रिटेन का शाही ताज फिर चर्चा में है। इस ताज में कोहिनूर के अलावा कई बेशकीमती जवाहरात भी जड़े हैं। सोशल मीडिया पर लोग ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-II के एक बयान का हवाला देते हुए उनसे कोहिनूर लौटाने की मांग कर रहे हैं।

दरअसल ब्रिटिश टैबलॉयड में 65 साल से ब्रिटेन की गद्दी पर बैठी महारानी एलिजाबेथ के हवाले से बताया गया, 'आप भाषण नीचे रखकर पढ़ भी नहीं सकती, आपको इसे ऊपर उठाना पड़ता है, क्योंकि आपने नीचे रखकर पढ़ा तो आपकी गरदन टूट जाएगी- या यह ताज नीचे गिर जाएगा।'

अब भला यह ताज भारी हो भी क्यों न, इसमें 2868 हीरे, 17 नीलम, 11 पन्ने और कुल 269 मोती जड़े हैं। हालांकि 91 साल की बुजुर्ग महारानी की इस स्वीकारोक्ति पर ट्विटर पर चर्चा छिड़ गई और भारत के यूजर्स उनसे सारे जवाहरात लौटाने की मांग करने लगे हैं।

Tanuja

Advertising