पेंशन लागू करने को लेकर लगातार की जा रही है आनाकानी, परेशान हो रहे रिटार्ड कर्मी

Thursday, Jun 06, 2019 - 07:26 PM (IST)

कठुआ : पी.एच.ई. विभाग के सेवानिवृत्त सिविल और मेकेनिकल विभाग के कर्मियों ने ए.जी. आफिस से पेंशन लागू करने की मांग की है। इसी को लेकर पी.एच.ई. इंप्लायज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के प्रेम लाल ने कहा कि इस बैठक में सेवानिवृत्त कर्मियों को बुलाया गया है। इनकी मुख्य मांग यही है कि उनकी पेंशन को लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि गत वर्ष से उनकी पेंशन एक तरह से रोकी गई है। ए.जी. की ओर से पेंशन देने में आनाकानी की जा रही है जबकि वित्त विभाग ने सारे मामले को क्लीयर किया है।

 

जिला कठुआ मेें एक सौ के करीब केस पेंडिंग है। उन्होंने कहा कि कई लोगों ने कोर्ट के आदेश भी  लाए हैं परंतु हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद पेंशन लागू नहीं हो पा रही है। जिससे उन्हें घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अगर पेंशन को लागू न किया गया तो वे आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे। 
 


 

Monika Jamwal

Advertising