क्षेत्रीय पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश फिर से शुरू करेंगे:केसीआर

Monday, Dec 10, 2018 - 11:55 PM (IST)

हैदराबाद: तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव क्षेत्रीय पार्टियों के बीच एकता कायम करने के लिए एक बार फिर उनसे संपर्क करेंगे और एक गैर-भाजपा, गैर-कांग्रेस संघीय मोर्चे के विचार को प्रोत्साहित करेंगे। लोकसभा में पार्टी के उप-नेता बी. विनोद कुमार ने बताया, ‘(तेलंगाना में) सरकार गठन के बाद टीआरएस एक बार फिर सभी क्षेत्रीय पार्टियों के एक संघीय मोर्चे की अवधारणा को मूर्त रूप देने का प्रयास करेगी।’ करीमनगर से लोकसभा सदस्य कुमार ने कहा,‘हमारी जैसी क्षेत्रीय पार्टियों को कांग्रेस या भाजपा से जुडऩे की कोई जरूरत नहीं है,हम इस अवधारणा, इस विचार को मूर्त रूप देने की कोशिश करेंगे।’

उन्होंने यह टिप्पणी उस वक्त की, जब उनसे दिल्ली में हुई विपक्षी पार्टियों के बैठक के बारे में पूछा गया। कुमार ने कहा,‘आने वाले दिनों में इस विचार (गैर-कांग्रेस, गैर-भाजपा) को इन पार्टियों तक भी ले जाएंगे जिन्होंने आज की बैठक में हिस्सा लिया।’राव ने कुछ महीने पहले तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी, द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन और जेडीएस सुप्रीमो एच डी देवगौड़ा से मुलाकात की थी ताकि क्षेत्रीय पार्टियों को एकजुट किया जा सके।  

shukdev

Advertising