श्रीनगर से हटाए गए प्रतिबंध

Thursday, Aug 03, 2017 - 03:16 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर में श्रीनगर, शहरे खास, एसिविल लाइंस और शहर के निचले इलाकों में सुरक्षा कारणों सेे कल तडक़े से लगाए गए प्रतिबंधों को प्रशासन ने हटा लिया है। पुलवामा जिले में एक अगस्त को लश्कर-ए- तैयबा के मोस्ट वांटेड आतंकवादी अबु दुजाना और एक अन्य आतंकवादी के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में मारे जाने के बाद श्रीनगर के जिलाधिकारी ने विरोध प्रदर्शनों की आशंका के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में निषेधाज्ञा जारी कर दी थी। आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि अब श्रीनगर के किसी भी हिस्से में कोई पांबदी नहीं है लेकिन एस.पी. कालेज, अमर सिंह कालेज, गांधी कालेज, इस्लामिया कालेज, एस.पी. उच्च माध्यमिक स्कूल और एम पी उच्च माध्यमिक स्कूल में कक्षा कार्य स्थगित रहेगा। कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए इन संस्थानों में कक्षा कार्य को स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है।


श्रीनगर के अन्य शैक्षिक संस्थानों में आज शिक्षा कार्य सामान्य रूप से चल रहा है। सडक़ों पर तैनात सुरक्षा बलों और पुलिसकर्मियों को हटा लिया गया है और कंटीले तारों की बाड़बंदी हटाए जाने के बाद सडक़ों पर यातायात सामान्य हो गया है। उन्होंने बताया कि हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज मौलवी उमर फारूक के प्रभाव वाले क्षेत्र में ऐतिहासिक जामा मस्जिद के सभी दरवाजे आज खोल दिए गए । स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह कुछ समय के लिए दी गई राहत है क्योंकि कल शुक्रवार है और फिर इसे सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया जाएगा।

 

नागरिकों का कहना है कि प्रशासन की ओर से लगाए जाने वाले प्रतिबंधों के कारण पिछले सात हफ्तों से इस मस्जिद में जुमे की नमाज अदा नहीं की जा सकी है। सिविल लाइंस क्षेत्र में कोई प्रतिबंध जारी नहीं है लेकिन अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।

 

Advertising