रोहिंग्या मुस्लमानों के हित में श्रीनगर में प्रदर्शन, पूरी घाटी में हैं प्रतिबंध

Friday, Sep 08, 2017 - 12:20 PM (IST)

श्रीनगर: रोहिंग्या मुस्लिमों के लिए श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। जहां एक तरफ जम्मू में उनको बाहर निकालने के लिए प्रदर्शन किए जा रहे हैं वहीं कश्मीर घाटी में रोहिंग्या मुस्लिमों के समर्थन में प्रदर्शन जारी हैं। इसी के मद्देनजर श्रीनगर में आज प्रतिबंध लागू हैं। श्रीनगर के डाउन-टाउन इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और पांच थानाक्षेत्रों के अंतर्गत प्रतिबंध भी लागू कर दिए गए हैं।


आज शुक्रवार है और जुम्मे की नमाज के बाद श्रीनगर में हिंसा भडक़ती है। इसके मद्देनजर भी जामिया मस्जिद से लगता सारा इलाका सील कर दिया गया है। नौहाटा से लेकर पुराने शहर में जगह-जगह कंटीली तारें लगा दी गई हैं। गौरतलब है कि मीरवायज उमर फारूक ने म्यांमार में मुस्लिमों के कत्ल को लेकर आज घाटी में विरोध प्रदर्शन का आहवान किया है। ऐसे में घाटी में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। मीरवायज हर जुम्मे को जामिया मस्जिद में लोगों को संबोधित करते हैं और आज उन्हें नजरबंद कर दिया गया है ताकि विरोध प्रदर्शनों को रोक जा सके।

 

Advertising