हिंसा रोकने के लिए कश्मीर के कई हिस्सों में लगाया गया है प्रतिबंध

Friday, Apr 28, 2017 - 07:22 PM (IST)

श्रीनगर: नार्थ कश्मीर के कुपवाड़ा जिले समेत कश्मीर के कई हिस्सों में प्रतिबंध लगाए गए हैं। ऐसा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया गया है। कुपवाड़ा में वीरवार को आर्मी कैंप में आतंकी हमले के बाद भडक़ी हिंसा में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में मारे गए सिविल नागरिक के बाद काफी तनाव है। जिले में आरपीसी की धारा 144 लागू की गई है, जिसके तहत पांच या इससे अधिक लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध है।


कुपवाड़ा के जिला मजिस्ट्रेट गुलाम मोहम्मद डार ने कहा कि प्रतिबंध कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लगाया गया है। कुपवाड़ा, करालपोर , तरेहगाम और लालपोरा सोगाम में कड़े प्रतिबंध हैं। डार ने कहा कि स्थिति सामान्य है और अभी तक किसी तरह के अप्रिय घटनाओं के समाचार नहीं हैं।वीरवार को सुरक्षाबलों और स्थानीय नागरिकों के बीच झड़पों में एक सिविल नागरिक मोहम्मद यूसूफ भट्ट के मारे जाने से माहौल खराब हो गया। लोग आर्मी कैंप के बाहर मारे गए आतंकियों के शवों के लिए प्रदर्शन कर रहे थे। आतंकी हमले में सेना के तीन जवान मारे गए जिसमें एक कप्तान और जेसीओ शामिल है।

 

Advertising