कोविड संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली में रेस्टोरेंट और बार बंद, नहीं लगेगा लॉकडाउन

Monday, Jan 10, 2022 - 07:07 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाबंदियां सख्त कर दी गई हैं। दिल्ली में अब रेस्टोरेंट और बार बंद रहेंगे। सोमवार को हुई डीडीएमए की बैठक में फैसला हुआ। रेस्टोरेंट से खाना घर ले जा सकेंगे। उप राज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में डीडीएमए की एक बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि मौजूदा पाबंदियों को कैसे सख्ती से लागू किया जाए ताकि कोरोना वायरस और इसके नए स्वरूप ओमीक्रोन के फैलने पर अंकुश लगाया जा सके। इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल थे।


बैठक में इस बात पर मंथन हुआ कि दिल्ली में लगाई गई पाबंदियों को समूचे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भी लागू करना चाहिए। कोविड-19 संक्रमण पर रोक लगाने के लिए दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगाने का फैसला किया।

Yaspal

Advertising