नोटबंदी:  रेस्टोरेंट, मॉल एवं थियेटरों को हुआ भारी नुकसान

Monday, Nov 14, 2016 - 05:32 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का असर आम लोगों के साथ-साथ बड़े कारोबारियों पर नजर आ रहा है। सरकार के इस फैसले से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में व्यस्तम मॉल एवं थियेटर भी इन दिनों खाली पड़े हैं। यही हाल छोटे-छोटे ढाबे और रेस्टोरेंट्स का भी है। सरकार के फैसले से थियेटरों को भी भारी भरकम नुकसान हुआ है,उनकी कमाई महज पांच प्रतिशत ही रह गई है।

ऑनलाइन रेस्टोरेंट खोज व खाना आपूर्ति सेवा देने वाली जोमातो ने कैश ऑन डिलीवरी सेवा अस्थाई तौर पर बंद कर दी है। वहीं अनेक रेस्टोरेंट अपने ग्राहकों से ऑनलाइन भुगतान का आग्रह कर रहे हैं।

गौरतलब है कि सरकार ने 500 व 1,000 रुपए के मौजूदा नोटों का प्रचलन 8 नवंबर की मध्यरात्रि से बंद करने की घोषणा की। इसके बाद से ही लोगों के पास नकदी की कमी देखने को मिल रही है। हालांकि, बड़े रेस्टोरेंट व ढाबों में तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड तथा मोबाइल वालेट से भुगतान किया जा सकता है लेकिन इसका सीधा असर रेहड़ी, खोमचेे वाले व अन्य ढाबों पर पड़ रही है।

Advertising