एक ही शख्स ने बुक कराए 15 लॉकर्स, 8.8 करोड़ के नए नोट बरामद

Thursday, Dec 15, 2016 - 06:23 PM (IST)

पुणे : पुणे के बैंक ऑफ महाराष्ट्र की एक ब्रांच में एक ही नाम से 15 लॉकर्स खुलवाए गए थे। बैंक रिकॉड्र्स के मुताबिक नोटबंदी के बाद से 2 लॉकर्स 12 बार ऑपरेट किए गए हैं। यह लॉकर्स नवंबर और दिसंबर में एक ही आदमी द्वारा ऑपरेट किए गए हैं। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बैंक के अंदर बड़े-बड़े बैग लाए गए और वही आदमी बाहर निकला। इन लॉकर्स को खंगाला गया तो वहां से कुल 10.80 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं, जिसमें से 8.8 करोड़ रुपए नई करंसी है। बैंक के लॉकर्स में 9.85 करोड़ रुपए और अन्य परिसर से 94.50 लाख रुपए बरामद किए गए हैं।

इनकम टैक्‍स विभाग की टीम ने नोएडा के सैक्‍टर-51 स्थित एक्सिस बैंक शाखा में भी छापेमारी की थी। विभाग को यहां से 20 फर्जी क‍ंपनियों के खाते होने की बात पता चली है। एएनआई के अनुसार, इन खातों में 60 करोड़ रुपए से ज्‍यादा की रकम जमा है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के सिलीगुडी में पुलिस ने 2000 रुपए के नोटों में 2.54 लाख रुपए सीज किए हैं। इस संबंध में 5 लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था।
 

Advertising