एसिड अटैक पीड़ितों को सरकारी नौकरी पर मिलेगा आरक्षण और प्रमोशन

Thursday, Jun 22, 2017 - 04:02 PM (IST)

नई दिल्ली: ऑटिज्म, बौद्धिक अक्षमता, मानसिक बीमारी और एसिड अटैक पीड़ित को अब केंद्र सरकार की नौकरियों और प्रमोशन में 4 फीसदी आरक्षण मिल सकता है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने नई नीति के मसौदे के तहत प्रस्तावित रिक्तियों में दिव्यांगों के लिए प्रमोशन कोटा और उम्र में छूट देने की पेशकश की है। हालांकि DoPT ये सुझाव आने वाले 15 दिनों के अंदर लगभग सभी केंद्र सरकार विभागों को भेज देगी जिसके बाद इसे सभी विभागों में लागू किया जाएगा। लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर लोगों को सरकारी नौकरी में छूट देती है तो फिर एसिड अटैक पीड़ितों को अलग से छूट देने की क्या जरूरत है। दरअसल, यह छूट फिलहाल IAS में भर्ती के लिए होगी। 


 

Advertising