मरने जा रहे शख्स को बचाने पहुंची रेस्क्यू टीम ने पूछा- तुम्हें कोरोना तो नहीं!

Thursday, Aug 13, 2020 - 11:25 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना ने देश में अजीब ही हालात पैदा कर दिए हैं। भूलवश किसी से हाथ मिला हो जाए तो मन डरने लगता है कि कहीं यह शख्स संक्रमित न हो और कई तो पूछ भी लेते हैं वायरस जैस लक्षण तो नहीं है तुममें। कुछ ऐसा ही वाकया हुआ मेरठ में। यहां एक शख्स किसी परेशानी के चलते सुसाइड करने के लिए हापुड़ जिले के ब्रजघाट पुल से गंगा नदी में कूद गया। हालांकि गनीमत रही कि किनारे पर खड़े लोगों ने व्यक्ति को गंगा में डूबते हुए देख लिया और रेस्क्यू टीम को इसकी सूचना दी।

 

रेस्क्यू टीम ने भी तत्परता दिखाई और शख्स को बचा लिया गया। रेस्क्यू टीम ने मोटरबोट से पहुंचकर गंगा में में डूब रहे शख्स को बचाया। वहीं शख्स को बचाते हुए रेस्क्यू टीम के सदस्य ने उससे पूछा कि तुम्हें कोरोना है या नहीं? और तुम नदी में क्यों डूबे। रेस्क्यू टीम के सवाल पर शख्स ने कहा कि नहीं उसे कोरोना नहीं है, जिसके बाद टीम के दो सदस्यों ने उसे हाथ खींचकर मोटरबोट पर बैठाया। शख्स ने सुसाइड की कोशिश क्यों की अभी इसके बारे में पता नहीं चल पाया है।

Seema Sharma

Advertising