गणतंत्र दिवस: सुरक्षा के चलते 20 से 26 जनवरी तक आसमान में नहीं उड़ेंगे मानवरहित विमान

Sunday, Jan 20, 2019 - 01:08 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा के मद्देनजर मानवरहित विमान गतिविधियों पर 20 जनवरी से रोक लगा दी है। यह आदेश 26 जनवरी तक लागू रहेगा।आदेश के अनुसार पैरा ग्लाइडर्स, पैरा मोटर्स, हैंग ग्लाइडर्स, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट विमान, गर्म हवा के गुब्बारे, छोटे आकार के शक्तिशाली विमान, क्वाडकॉप्टर्स अथवा विमान से पैराजंपिंग जैसी गतिविधियों पर रोक लगाई गई है।

इसमें कहा गया है कि ऐसा करते पाए जाने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। ऐसी आशंका है कि राष्ट्रीय राजधानी को निशाना बनाने के लिए आतंकवादी ड्रोन तथा गर्म हवा के गुब्बारों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Seema Sharma

Advertising