इस बार गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर उतरे 50 साल पुराने सेंचुरियन,  युद्ध में पाकिस्तान को चटाई थी धूल

Wednesday, Jan 26, 2022 - 05:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आज 26 जनवरी के दिवस पर राजपथ पर भारत के कई राज्यों की झांकियां पेश की गई जिसमें भारत की अद्धभुत संस्कृति देखने को मिली। इसके साथ ही तीनों सेनाओं ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी किया। इस दौरान गणतंत्र दिवस परेड में सेंचुरियन टैंक, पीटी-76 टैंक, 75/24 पैक हॉवित्जर और ओटी-62 टोपाज बख्तरबंद वाहन जैसे प्रमुख हथियार, साजो-सामान का प्रदर्शन किया, जिन्होंने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को हराने में प्रमुख भूमिका निभाई थी।  

बता दें कि भारत ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर जीत का जश्न मनाने के लिए 2021 में स्वर्णिम विजय वर्ष मनाया था. इसी युद्ध के बाद बांग्लादेश का सृजन हुआ था।
 

बुधवार को सेना की मशीनीकृत टुकड़ियों ने एक पीटी-76 टैंक, एक सेंचुरियन टैंक, दो एमबीटी अर्जुन एमके-आई टैंक, एक ओटी-62 टोपाज बख्तररबंद, एक बीएमपी-आई पैदल टुकड़ी वाले वाहन और दो बीएमपी-द्वितीय पैदल टुकड़ी वाले वाहनों को राजपथ पर प्रदर्शित किया।
 

वहीं परेड में पीटी-76 टैंक का नेतृत्व 69 आर्मर्ड रेजिमेंट के कैप्टन अंशुमान तिवारी कर रहे थे. पीटी-76 टैंक ने 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्धों में भूमिका निभाई थी। 

Anu Malhotra

Advertising