ऑफ द रिकॉर्ड- गणतंत्र दिवस परेड की सलामी: निर्मला साड़ी पहनेंगी या सलवार-कमीज?

Thursday, Jan 25, 2018 - 08:33 AM (IST)

नेशनल डेस्कः साऊथ ब्लाक में इन अटकलों को लेकर काफी उत्सुकता है कि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण उस समय क्या पहनेंगी जब वह 26 जनवरी की सुबह को गणतंत्र दिवस परेड की सलामी लेंगी? ऐसा पहली बार है कि एक बड़ी समस्या पैदा हो गई है क्योंकि एक महिला रक्षामंत्री का पद संभाले हुए हैं। 10 आसियान देशों के प्रमुखों सहित सभी बड़े नेता मंच पर मौजूद होंगे और बुलेट प्रूफ कवर ग्लास से उनकी रक्षा होगी। निर्मला को सशस्त्र बलों के तीनों प्रमुखों के साथ कुछ समय के लिए सलामी स्थल पर खड़े रहना होगा। क्या वह टोपी पहनेंगी जो राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के लिए होगी और क्या वह साड़ी पहनेंगी या सलवार-कमीज?

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि उस दिन सुबह धुंध और वर्षा प्रभावित ठंडा दिन होगा इसलिए उनको यही सलाह है कि वह सलवार-कमीज ही पहनें क्योंकि साड़ी पहनने से उनके समक्ष कुछ परेशानियां पैदा हो सकती हैं। रक्षा मंत्री को सुबह के समय ठंडी हवाओं में खुले में खड़ा होना पड़ेगा जिससे कुछ चिंता के क्षण हो सकते हैं। रक्षा मंत्री के रूप में वह 26 जनवरी को राजपथ पर सलामी स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अन्य देशों के प्रमुखों का भी स्वागत करेंगी। उनके लिए यह काफी कठिन स्थिति है। उनकी अल्मारी दोनों तरह की ड्रैसों से भरी पड़ी है। सूत्रों का कहना है कि उस दिन यह मौसम पर निर्भर करेगा कि वह कौन-सी ड्रैस पहनना पसंद करेंगी।

Advertising