Republic Day पर कॉन्स्टेबल ने उड़ाए डांस कर रहे बच्चों पर पैसे, वीडियो वायरल

Tuesday, Jan 29, 2019 - 01:16 PM (IST)

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर नागपुर महाराष्ट्र पुलिस के एक कॉन्स्टेबल को बच्चों के ऊपर रुपए उड़ाना महंगा पड़ गया। महाराष्ट्र पुलिस ने अपने कॉन्स्टेबल की हरकत पर खेद जताते हुए निलंबित कर दिया। 

वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
जानकारी मुताबिक नागपुर जिले के नंद में स्थित एक सरकारी स्कूल में गणतंत्र दिवस के समारोह के दौरान बच्चे देशभक्ति गीत में परफॉर्म कर रहे थे। इसी दौरान एक कॉन्स्टेबल स्टेज पर आया और पैसे निकालकर बच्चों पर उड़ाने लगा। स्टेज पर मौजूद बच्चे जूनियर सेकंडरी स्कूल के बताए जा रहे हैं। पुलिस कॉन्स्टेबल की हरकत देखकर वहां मौजूद प्रिसिंपल और सभी टीचर्स हैरान रह गए। वहीं डांस कर रहे बच्चों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। महाराष्ट्र पुलिस ने भी अपने कॉन्स्टेबल की हरकत पर खेद जताया और उसे निलंबित कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

Ali jaffery

Advertising