दिल्ली सरकार चाइल्ड रेप सरवाइवर्स पर तैयार करेगी रिपोर्ट!

Wednesday, Mar 22, 2017 - 07:09 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने गर्ल चाइल्ड रेप सरवाइवर्स की मेडिकल रिपोर्ट तैयार कराने और रिपोर्ट हेल्थ एडं फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट को भेजने के लिए सभी 5 रीजनल हेल्थ डायरेक्टर्स को नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया है। दिल्ली सरकार के अस्पताल चाइल्ड रेप सरवाइवर्स की रिपोर्ट तैयार करेंगे। नोडल अधिकारी इस रिपोर्ट को हर महीने की 10 तारीख तक फैमिली एंड हेल्थ वेलफेयर डिपार्टमेंट को भेजेंगे।
 

दिल्ली महिला आयोग को मिल रही थी शिकायत
दिल्ली महिला आयोग को शिकायत मिल रही थी कि गर्ल चाइल्ड रेप सरवाइवर्स को एमएलसी रिपोर्ट नहीं दी जा रही है और न ही नाबालिग रेप सरवाइवर्स की मेडिकल जांच के लिए माननीय हाईकोर्ट द्वारा जारी निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। जिसके बाद दिल्ली महिला आयोग ने हेल्थ एडं फैमिली वेलफेयर के सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। अस्पतालों से रिपोर्ट तैयार करवाने की जिम्मेदारी नोडल अधिकारियों को दी गई है। इसके अलावा अस्पताल एमएलसी रिपोर्ट की 3 कॉपी तैयार करेंगे। गौरतलब है कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने 17 फरवरी को हेल्थ एडं फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट के सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मागा था, जिसके बाद से ऐसे आदेश जारी किये गए हैं।

Advertising