राहत की खबर:रामगढ़ के दोनों कोरोना संक्रमितों के परिजनोंं की रिपोर्ट नेगेटिव

Saturday, May 16, 2020 - 02:48 PM (IST)

साम्बा : जिले के लोगों के लिए राहत की खबर है कि सीमावर्ती राम$गढ़ ब्लॉक में कोरोना पाजिटिव पाए गए दो मरीजों के सभी परिजनों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 12 मई को साम्बा जिले में चार कोरोना पाजिटिव पाए गए थे जिनमें से रामगढ़ क्षेत्र से दो और बड़ी-ब्राहमणा क्षेत्र के दो मरीज शामिल थे। बाद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रामगढ़ के इन दोनों कोरोना संक्रमितों, जिनमें पंजाब से लौटा एक चालक और एक गर्भवती महिला शामिल थी, के परिजनों के भी सैंपल लिए गए थे। 

 


    जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजिन्द्र सम्याल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रामगढ़ के कोटली व जेरड़ा गाँव के कोरोना संक्रमितों के वीरवार को सैंपल लिए गए थे, उनमें से अधिकांश की रिपोर्ट मिल गई है व कुछेक की रिपोर्ट आनी बाकी है लेकिन जिनकी रिपोर्ट मिली है वह सभी नेगेटिव है। अधिकारियों ने बताया कि रामगढ़ में लगभग दो दर्जन लोगों के सैंपल लिए गए थे। वहीं रिपोर्ट के नेगेटिव आने के बाद संक्रमितों के परिजनों व गांववासियों ने भी राहत  की सांस ली है। कोरोना के यह मामले आने के बाद प्रशासन द्वारा इन दोनों गांवों को हॉटस्पॉट में तबदील कर कड़ी पाबंदियाँ लगा दी गई थी। दोनों परिवारोंं के परिजनों को होम क्वारंटीन किया गया था। 

  
 

Monika Jamwal

Advertising