भारत में जल संकट को लेकर डरावनी रिपोर्ट आई सामने

Saturday, Apr 14, 2018 - 09:41 AM (IST)

सिडनीः एक पूर्व चेतावनी उपग्रह प्रणाली के अध्ययन पर आधारित मिली जानकारी  में भारत में जल संकट को लेकर काफी डराने वाली  रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार भारत, मोरक्को, इराक और स्पेन में सिकुड़ते जलाशयों की वजह से इन चार देशों में नलों से पानी गायब हो सकता है।

दुनिया के 500,000 बांधों के लिए पूर्व चेतावनी उपग्रह प्रणाली बनाने वाले डिवलपर्स के अनुसार भारत, मोरक्को, इराक और स्पेन में जल संकट ‘डे जीरो’ तक पहुंच जाएगा। यानी नलों से पानी एकदम गायब हो सकता है।

अध्ययन में कहा गया है कि भारत में नर्मदा नदी से जुड़े दो जलाशयों में जल आबंटन को लेकर प्रत्यक्ष तौर पर तनाव है।पिछले साल कम बारिश होने की वजह से मध्य प्रदेश के बांध इंदिरा सागर के ऊपरी हिस्से में पानी इस मौसम के तीसरे सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।

Tanuja

Advertising