CPEC को लेकर पाकिस्तान का नया ड्रामा, उठा रहा भारत पर उंगली

Monday, Feb 05, 2018 - 07:00 PM (IST)

इस्लामाबाद:  चीन की CPEC परियोजना को लेकर पाकिस्तान ने नया ड्रामा शुरू कर दिया है। पाक को डर है कि भारत उसकी इस परियोजना को  नुकसान पहुंचा सकता है। दरअसल CPEC चीन और पाकिस्तान की महत्वाकांक्षी परियोजना है जिससे इन दोनों देशों द्वारा भारत से खतरे का अंदेशा जताया गया है।

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने एक मीडिया रिपोर्ट में कहा है कि भारत इस बिलियन डॉलेर की योजना पर हमला कर सकता है। पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक, इस खतरे को लेकर पाक मंत्रालय ने गिलगित-बालटिस्तान के गृह विभाग को एक पत्र भी लिखा है। इस पत्र में आशंका जताई गई है कि भारत ने CPECपर हमले के योजना बनाई है।

इसको लेकर मंत्रालय ने सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने के आदेश दिए हैं। गृह विभाग के एक अधिकारी ने 'डॉन' को बताया कि उनके विभाग को गृह मंत्रालय से एक पत्र मिला है। इस पत्र में CPEC के रूट पर आतंकी हमले की संभावना जताई गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पत्र मिलने के बाद प्रांतीय सरकार ने दो दर्जन पुल समेत सीपीईसी रूट की सुरक्षा बढ़ा दी है।

 

 

Advertising