रिपोर्ट में दावा- कश्मीर में जमीन खरीदने वाला पहला भारतीय राज्य बना महाराष्ट्र, 2.5 एकड़ भूमि में होगा निर्माण

Thursday, Mar 14, 2024 - 02:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र राज्य के लोगों के लिए पर्यटक सुविधा के निर्माण के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में जमीन खरीदने वाला पहला भारतीय राज्य बनने जा रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि कश्मीर के बडगाम में इस भवन का निर्माण किया जाएगा और यह घाटी का पहला किसी भी राज्य का भवन होगा।

ऐसा कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र भवन श्रीनगर हवाई अड्डे के पास इचगाम में 2.5 एकड़ भूमि पर बनेगा। भवन निर्माण के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार ने महाराष्ट्र सरकार को ₹8.16 करोड़ में भूमि हस्तांतरण को मंजूरी दी है। पिछले साल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के दौरे के बाद यहां जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। आपको बता दें कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने से पहले, केवल जम्मू-कश्मीर के स्थायी निवासी ही पूर्ववर्ती राज्य में जमीन खरीद सकते थे।

 

 

 

Radhika

Advertising