नीतीश की संतुष्टि के लिए तेजस्वी को देना होगा जवाबः जदयू

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2017 - 03:07 PM (IST)

पटनाः जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव के.सी.त्यागी ने महागठबंधन में चल रहे सियासी तनाव को लेकर कहा कि तेजस्वी यादव को ऐसा जवाब देना होगा जिससे नीतीश कुमार को पूरी तरह से संतुष्ट हो सके। उन्होंने कहा कि नीतीश की प्रतिष्ठा कायम रखकर ही महागठबंधन को बरकरार रखा जा सकता है। अगर सम्मान पर ही सवाल खड़े हो गए तो सालों की मेहनत बेकार हो जाएगी। उनका कहना है कि किसी भी लड़ाई को जीतने के लिए जनता के सामने अपने आप को सही साबित करना बहुत जरुरी है।

के.सी.त्यागी ने उम्मीद जताई है कि महागठबंधन और अपने मान सम्मान को बचाने के लिए तेजस्वी यादव की तरफ से संतुष्ट जवाब जरुर आएगा। दूसरी तरफ जदयू नेता शरद यादव ने लालू प्रसाद यादव का साथ दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र द्वारा सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग हो रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News