'बार-बार ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों को जूतों से पीटना चाहिए'

Tuesday, Sep 05, 2017 - 06:33 PM (IST)

पणजीः गोवा के डीजीपी ने आदतन ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों को सुधारने के लिए जुर्माने के साथ एक दंड की और वकालात की है। सोमवार को यातायात जागरुकता अभियान की लॉन्चिंग के मौके पर डीजीपी मुक्तेश चंदर ने कहा कि एेसे लोगों पर जुर्माना लगाने के साथ उनकी जूतों से पिटाई होनी चाहिए।

जब डीजीपी से पूछा गया कि पुलिस उन लोगों से कैसे निपटेगी जो आदतन नियमों को तोड़ते हैं तो उन्होंने कहा, 'ऐसे लोगों को जूतों से पीटा जाना चाहिए और उन पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए। उनके खिलाफ कई बार कार्रवाई करनी चाहिए, तभी वे इसे समझेंगे।' 

डीजीपी ने हिंदी के मुहावरे का इस्तेमाल करते हुए कहा कि लातों के भूत, बातों से नहीं मानते। उन्होंने कहा, 'अगर इसके बाद भी वे नहीं समझते हैं तो उनके ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होने चाहिए।' डीजीपी ने यह भी कहा कि सूबे की राजधानी में फुटपाथों पर पार्किंग एक गंभीर समस्या है।

Advertising