चेतावनी: स्मार्टफोन में हैं ये चार एप्स तो तुरंत हटाएं, पाक कर रहा जासूसी

Wednesday, Dec 14, 2016 - 01:47 AM (IST)

नई दिल्ली: मंगलवार को  केंद्रीय गृहमंत्रालय ने स्मार्टफोन में प्रयोग में लाए जा रहे एप्स को लेकर एक अलर्ट जारी किया है। मंत्रालय ने अलर्ट में कहा कि अगर आप अपने मोबाइल में खास चार एप्स का प्रयोग कर रहे हैं तो इन्हें तुरंत अनइंस्टाल करें क्योंकि ये ऐप जासूसी ऐप हैं। टॉप गन (गेम एप), एमपीजुंक (म्यूजिक एप), बीडीजुंकी (वीडियो एप) और टॉकिंग फ्रॉग (एंटरटेनमेंट एप) नाम के चार ऐप्स को लेकर सरकार ने तुरंत डिलीट करने का फरमान जारी किया गया है।
 

दरअसल पाकिस्तानी एजेंसियां भारत में मोबाइल एप में मालवेयर वायरस भेजकर जासूसी कर रही हैं। गृह मंत्रालय को इस जानकारी की पुख्ता रिपोर्ट मिलते ही देश के सभी सुरक्षा बलों और राज्यों की खुफिया एजेसियों को पत्र लिखकर कुछ विशेष मोबाइल एप डाउनलोड नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं।


इसके अलावा पूर्व सैनिकों को नौकरी के नाम या वित्तीय सहायता की आड़ में जासूसी के प्रयास में फंसाने के मामले में देशभर से सात मामले सामने आने के बाद इसे लेकर भी अलर्ट रहने के निर्देश हैं। गृह मंत्रालय के अनुसार इन एप में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी वायरस भेजकर जानकारियां हासिल कर रही हैं।

Advertising