अनुच्छेद 370 का हटाया जाना इतिहास में मील का पत्थर होगा: जावड़ेकर

Tuesday, Aug 06, 2019 - 12:02 AM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जम्मू कश्मीर से जुड़े घटनाक्रमों को लेकर सरकार की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में बड़े पैमाने पर विकास के लिए अनुच्छेद 370 का हटाया जाना देश के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा।

जावड़ेकर ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ कश्मीर के लोग बेहतर शिक्षा, विकास और शांति चाहते हैं। राज्य में बड़े पैमाने पर विकास के लिए अनुच्छेद 370 का हटाया जाना देश के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा।''

उन्होंने कहा कि कश्मीरी भाईयों और बहनों को अनुच्छेद 370 के कारण देश के अन्य राज्यों की तरह लाभ नहीं मिल रहे थे। नरेंद्र मोदी सरकार देश के अन्य हिस्सों के साथ ही कश्मीरियों को भी विकास के सभी अवसर देना चाहती है।

 

Pardeep

Advertising