केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम, प्रतिदिन 3 लाख शीशियों तक बढ़ाया जाएगा रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन

Thursday, Apr 29, 2021 - 01:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के उत्पादन को बढ़ाने का फैसला लिया है। रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन मई के पहले सप्ताह तक प्रतिदिन 3 लाख शीशियों तक बढ़ाया जाएगा। रासायनिक और उर्वरक मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि सरकार इससे पहले भी रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन बढ़ा चुकी है और मंत्रालय बाजार में रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता की निगरानी कर रहा है। आपको बता दें कि रेमडेसिविर इंजेक्शन कोरोना वायरस के उपचार में इस्तेमाल होने वाली एक एंटीवायरल दवा है।

मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि सरकार खुले बाजार में रेमेडिसवायर को उपलब्ध करवाने की पूरी कोशिश कर रही है ताकि मौजूदा जरूरतों को पूरा किया जा सके। देश में कोरोना के मामलों में वृद्धि के कारण रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी मांग देखने को मिली है।

Hitesh

Advertising